1- केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव और ओडिशा कैडर के 1986 बैच के इस अधिकारी को राष्ट्रीय रासायनिक हथियार संधि प्राधिकरण का चेयरमैन नियुक्त किया.
जीवी वेणुगोपाल सरमा
2- भारत ने इस तिथि को रासायनिक हथियार संधि पर हस्ताक्षर किए थे.
14 जनवरी, 1993
3- भारत ने रासायनिक हथियार संधि के प्रावधानों के अनुसरण में इस वर्ष रासायनिक हथियार संधि अधिनियम को लागू किया.
वर्ष 2000
4- वर्तमान में इतने देश रासायनिक हथियार संधि के सदस्य हैं.
193
5- रासायनिक हथियार निषेध संगठन (ओपीसीडब्लू) का मुख्यालय यहाँ स्थित है.
हेग, नीदरलैंड्स
6- केंद्र सरकार ने इस निकाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज कुमार को जल शक्ति मंत्रालय के तहत जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार विभाग में सचिव नियुक्त किया.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई)
7- केंद्र सरकार ने इस निकाय के चेयरमैन अरविंद सिंह को योगेंद्र त्रिपाठी के स्थान पर पर्यटन सचिव नियुक्त किया.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
8- दुनियाभर के नामचीन राजनेताओं, फिल्मी सितारों तथा अन्य लोगों के साक्षात्कार लेने वाले इस प्रसिद्ध टीवी एंकर का 87 वर्ष की उम्र में 23 जनवरी, 2021 को निधन हो गया.
लैरी किंग
9- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक व विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय प्रबंध समिति के इस सदस्य का 97 वर्ष की उम्र में 22 जनवरी, 2021 को बेंगलुरु में निधन हो गया.
बाबूराव देसाई
10- इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 30वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर 29 बार ऐसा करने वाले ग्लैन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया.
जेम्स एंडरसन
11- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान इस खिलाड़ी को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 30वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की.
निरोशन डिकवेला
12- इंग्लैंड के इस बल्लेबाज गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान पूर्व बल्लेबाज ज्योफ्री बायकॉट (8114) को पीछे छोड़कर इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर पहुंचने की उपलब्धि हासिल की
जो रूट (8119)
13- सशस्त्र बलों द्वारा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति फॉस्टिन अर्चेस ताउडेना के भारी विरोध और तख्तापलट की कोशिशों के बीच इस अफ्रीकी देश ने पूरे देश में 15 दिन का आपातकाल घोषित कर दिया.
मध्य अफ्रीकी गणराज्य
14- यह शहर मध्य अफ्रीका में स्थित स्थलरुद्ध देश मध्य अफ़्रीकी गणराज्य की राजधानी है
बंगुई
15- संयुक्त राष्ट्र ने इस देश के एक संस्थान के साथ मिलकर एजिंग ‘वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर: एन इमर्जिंग ग्लोबल रिस्क’ रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया है कि भारत के 1,115 बांध करोड़ों लोगों के लिए बड़ा खतरा हैं.
कनाडा
16- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता की इस ऐतिहासिक इमारत में पराक्रम दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की.
विक्टोरिया मेमोरियल हाल
17- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर रेलवे ने इस ऐतिहासिक ट्रेन का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ करने की घोषणा की.
हावड़ा-कालका मेल
18- अब तक दौड़ रही भारतीय रेलवे की सबसे पुरानी ट्रेनों में से एक हावड़ा-कालका मेल पहली बार इस वर्ष चली थी.
1866
19- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस नाम से एक एप लांच किया जिसकी मदद से बजट दस्तावेज आसानी से देखे जा सकेंगे
‘यूनियन बजट मोबाइल एप’
20- हर साल आम बजट से पहले वित्त मंत्रालय में यह सेरेमनी आयोजित की जाती है
हलवा सेरेमनी
21- अमेरिकी संसद के दोनों सदनों (प्रतिनिधि सभा और सीनेट) ने अमेरिका के रक्षा मंत्री के रूप में इस सेवानिवृत्त जनरल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी.
लॉयड ऑस्टिन
22- अमेरिका के इस सेवानिवृत्त जनरल ने अफ्रीकी मूल के पहले ऐसे व्यक्ति बनने की उपलब्धि हासिल की है जो अमेरिका के रक्षा मंत्री पद पर पहुंचा है.
लॉयड ऑस्टिन
23- अमेरिका में इस युवा भारतीय गणितज्ञ को वर्ष 2021 के ‘माइकल एंड शीला हेल्ड’ पुरस्कार का संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
निखिल श्रीवास्तव
24- वर्ष 2021 का ‘माइकल एंड शीला हेल्ड’ पुरस्कार जीतने वाले निखिल श्रीवास्तव अमेरिका में इस यूनिवर्सिटी में गणित के एसोसिएट प्रोफेसर हैं.
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
25- अमेरिका में युवा भारतीय गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव के साथ इन गणितज्ञों को संयुक्त रूप से इस वर्ष के माइकल एंड शीला हेल्ड पुरस्कार के लिए चुना गया.
एडम मार्कस और डेनियल एलन स्पीलमैन
26- माइकल एंड शीला हेल्ड पुरस्कार के तहत विजेताओं को एक पदक के साथ इतनी धनराशि दी जाती है.
एक लाख डॉलर
27- इस मशहूर भजन गायक का 22 जनवरी, 2021 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
नरेंद्र चंचल
28- परमाणु हथियारों को दुनिया से पूरी तरह से खत्म करने के लक्ष्य को लेकर संयुक्त राष्ट्र के बैनर तले हुआ यह समझौता 22 जनवरी, 2021 को प्रभाव में आ गया.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन समझौता
29- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन समझौते को स्वीकृति दी थी.
जुलाई 2017
30- अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन समझौते पर इतने देश सहमति जता चुके हैं.
120 से ज्यादा देश
31- इतने देश अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन समझौते का अनुमोदन कर चुके हैं
61
32- अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन समझौते को 50वां अनुमोदन इस तिथि को प्राप्त हुआ था.
24 अक्टूबर, 2020
33- अंतरराष्ट्रीय परमाणु हथियार उन्मूलन समझौते में परमाणु हथियार संपन्न नौ देश शामिल नहीं है। इन देशों में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस व भारत के अलावा ये देश आते हैं.
पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और इजराइल
34- फेसबुक से ग्राहकों का डाटा चुराकर भारत में चुनावों को प्रभावित करने के आरोप में ब्रिटेन की इन दो कंपनियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एफआईआर दर्ज की.
कैंब्रिज एनालिटिका और ग्लोबल साइंस रिसर्च
35- इस कंपनी ने अवैध तरीके से 5.62 लाख भारतीयों का डाटा फेसबुक से चुराकर कैंब्रिज एनालिटिका को बेच दिया जिसका इस्तेमाल कैंब्रिज एनालिटिका ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया.
ग्लोबल साइंस रिसर्च
36- ग्लोबल साइंस रिसर्च ने इस एप को बनाकर फेसबुक से रिसर्च के लिए ग्राहकों का सीमित डाटा हासिल करने का अधिकार ले लिया.
‘दिसइजयोरडिजिटललाइफ’
37- देश की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) रेगुलेशन के नए नियम बनाने के लिए आरबीआई की तरफ से गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी जिसमें एनबीएफसी पर इतने स्तरों की नियमन व्यवस्था लागू करने की सिफारिश की गई है.
चार स्तरीय
38- राजस्थान में इस खनिज पदार्थ की खास खनन तकनीक (सोल्यूशन माइनिंग) का व्यावहारिक अध्ययन करने के लिए मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल), राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (आरएसएमएमएल) और राजस्थान सरकार के खान एवं भू-विज्ञान विभाग (डीएमजी) के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
पोटाश
39- राजस्थान के उत्तर-पश्चिम भाग में इस बेसिन में 50,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में पोटाश और हैलाइट के विशाल भंडार फैले हैं.
नागौर-गंगानगर बेसिन
40- भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली इस संस्था ने राजस्थान के नागौर-गंगानगर बेसिन में 2476.58 मिलियन टन पोटाश के भंडार का आकलन किया है.
जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (जीएसआई)
41- जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (जीएसआई) का मुख्यालय इस शहर में है
कोलकाता
42- मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमईसीएल) ने राजस्थान के नागौर-गंगानगर बेसिन में इस खनिज के 21199.38 मिलियन टन के भंडार का आकलन किया है.
हैलाइट
43- हैलाइट नामक खनिज को आम तौर पर इस नाम से जाना जाता है
सेंधा नमक
44- केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोवा के पंजिम में आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों के लिए इस पोर्टल का शुभारंभ किया.
श्रमशक्ति
45- केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने गोवा में एक आदिवासी प्रवासन प्रकोष्ठ और एक आदिवासी संग्रहालय के साथ प्रवासी श्रमिकों के लिए इस प्रशिक्षण पुस्तिका का भी शुभारंभ किया.
श्रमसाथी
46- गोवा के मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से गोवा में आने वाले प्रवासियों की सुविधा और समर्थन के लिए गोवा में एक समर्पित प्रवासन प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया। गोवा के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
प्रमोद सावंत
47- कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के इस राजनेता ने 20 जनवरी, 2021 को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.
जो बाइडन
48- अमेरिका के सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड इस राजनेता के नाम है.
जो बाइडन (78 वर्ष)
49- अमेरिका में नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से पूर्व ही निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़कर चले गए। इस तरह वे 1869 में इस राष्ट्रपति के बाद अमेरिका के ऐसे दूसरे राष्ट्रपति बन गए जो अपने उत्तराधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे.
एंड्रू जानसन
50- इस भारतीय-अमेरिकी महिला ने 20 जनवरी, 2021 को अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.
कमला हैरिस
51- अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनने का रिकॉर्ड इस राजनेता के नाम है.
कमला हैरिस
52- भारतीय मूल की 56 वर्षीय कमला हैरिस को सुप्रीम कोर्ट की इस न्यायाधीश ने शपथ दिलाई.
सोनिया सोटोमायोर
53- इस वरिष्ठ वकील अभिषेक ने खगेश गौतम के साथ मिलकर ‘द लॉ ऑफ इमरजेंसी पावर्स : कंपरेटिव कॉमन परस्पेक्टिव्स’ किताब लिखी है जिसका विमोचन सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने किया.
मनु सिंघवी
54- इस राज्य के पूर्व राज्यपाल और उप्र के जौनपुर के शाहगंज विस क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर 1957 से 1977 तक लगातार छह बार विधायक रहे माता प्रसाद का 19 जनवरी, 2021 को लखनऊ में निधन हो गया.
अरुणाचल प्रदेश
55- इस फुटबॉल क्लब ने नापोली को 2-0 से हराकर इटेलियन सुपर कप का खिताब जीत लिया.
जुवेंटस
56- जुवेंटस अब तक इतनी बार इटेलियन सुपर कप का खिताब जीत चुका है.
9 बार
57- इटेलियन सुपर कप के फ़ाइनल में जुवेंटस के इस स्ट्राइकर ने एक गोल कर फुटबॉल इतिहास में सर्वाधिक गोल (760) करने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
58- अमेरिका में जो बाइडन के राष्ट्रपति बनते ही इस देश ने पूर्व विदेश मंत्री माइक पोंपियो समेत ट्रंप प्रशासन के 28 अधिकारियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.
चीन
59- पाकिस्तान में इस बैलेस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण की घोषणा की पर यह परीक्षण मिसाइल के बलूचिस्तान में रिहाइशी इलाके में गिरने के कारण विवादों में घिर गया.
शाहीन-3
60- पाकिस्तान की बैलेस्टिक मिसाइल शाहीन-3 मिसाइल की मारक क्षमता इतनी है.
2,750 किमी
61- भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस देश के रक्षा मंत्री के साथ वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से 5वीं वार्ता (डीएमडी) में भाग लिया जिसमें दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच पनडुब्बी बचाव सहायता एवं सहयोग पर हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
सिंगापुर
62- सिंगापुर के वर्तमान रक्षा मंत्री का नाम है.
डॉ. एनजी ईंग हेन
63- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस देश के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दे दी.
उज्बेकिस्तान
64- भारत के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इस संस्थान ने उज्बेकिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (आईएसईआई) के साथ सौर ऊर्जा संबंधी परियोजनाओं में सहयोग का समझौता किया है.
राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई)
65- केंद्रीय कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में इस नदी पर बनने वाले रातले हाइड्रो प्रोजेक्ट के लिए 5281.94 करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी.
चेनाब
66- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चेनाब नदी पर बनने वाले रातले हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण यह कंपनी जम्मू-कश्मीर स्टेट पावर डवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (जेकेएसपीडीसी) के साथ मिलकर करेगी.
नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (एनएचपीसी)
67- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चेनाब नदी पर बनने वाले रातले हाइड्रो प्रोजेक्ट में नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (एनएचपीसी) की इतने फीसद हिस्सेदारी होगी.
51 फीसद
68- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में चेनाब नदी पर बनने वाले रातले हाइड्रो प्रोजेक्ट में जम्मू-कश्मीर स्टेट पावर डवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (जेकेएसपीडीसी) की इतने फीसद हिस्सेदारी होगी.
49 फीसद
69- महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित दुनिया की इस सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादक कंपनी के मंजरी परिसर में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत में आग लग गई जिसमें पांच श्रमिकों की मौत हो गई.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
70- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना साइरस पूनावाला ने इस वर्ष की थी.
1966
71- भारतीय बाजार को लेकर विदेशी निवेशकों के सकारात्मक रुझान एवं घरेलू कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों के दम पर बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स ने इस तिथि को पहली बार 50 हजार के स्तर को छू लिया.
21 जनवरी, 2021
72- इस तिथि को 100 के बेस प्राइस पर बीएसई ने अपने सूचकांक सेंसेक्स की शुरुआत की थी.
1 जनवरी, 1986
73- बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स ने इस तिथि को पहली बार 1,000 का आंकड़ा पार किया.
25 जुलाई, 1990
74- बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स ने इस तिथि को पहली बार 5,000 का स्तर पार किया.
11 अक्टूबर, 1999
72- बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स इस तिथि को पहली बार 10 हजार के पार बंद हुआ.
7 फरवरी, 2006
73- बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स ने इस तिथि को पहली बार 20 हजार का आंकड़ा पार किया.
11 दिसंबर, 2007
74- बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स ने इस तिथि को पहली बार 25 हजार का स्तर छूआ.
16 मई, 2014
75- बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स ने इस तिथि को पहली बार 30 हजार का स्तर पार किया.
4 मार्च, 2015
76- बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स इस तिथि को पहली बार 35 हजार के पार बंद हुआ.
17 जनवरी, 2018
77- बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स ने इस तिथि को पहली बार 40 हजार के स्तर पर पहुंचा.
23 मई, 2019
78- बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स ने इस तिथि को पहली बार 45 हजार का आंकड़ा पार किया.
4 दिसंबर, 2020
79- देश में खुदरा कारोबार को संगठित रूप देने में सबसे आगे रहे इस समूह और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के 24,714 करोड़ रुपए के आपसी सौदे को पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सशर्त मंजूरी दे दी.
फ्यूचर ग्रुप
80- रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस सहायक कंपनी ने 29 अगस्त, 2020 को किशोर बियानी नियंत्रित फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने का सौदा किया था.
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल)
81- अमेरिका की यह दिग्गज रिटेल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर ग्रुप के सौदे के खिलाफ है.
अमेजन
82- अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी अमेजन ने 2019 में फ्यूचर ग्रुप की इस सहायक कंपनी में 49 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी.
फ्यूचर कूपंस लिमिटेड
83-देश की इस शीर्ष उवर्रक सहकारी संस्था ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर प्रति व्यक्ति कारोबार के अनुपात के आधार पर दुनियाभर की सहकारी संस्थाओं में पहला स्थान हासिल किया.
इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड)
84- इस संस्था द्वारा वर्ष 2020 के लिए प्रकाशित 9वीं वार्षिक विश्व सहकारी मॉनिटर (डब्ल्यूसीएम) में दुनियाभर की 300 सहकारी संस्थाओं में इफको को शीर्ष स्थान दिया गया.
इंटरनेशनल कॉपरेटिव एलायंस (आईसीए)
85- देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनियों में शामिल यह कंपनी कुल उत्पादन 10 करोड़ के पार पहुंचने वाली देश की पहली ऑटो कंपनी बन गई.
हीरो मोटोकॉर्प
86- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इस देश में स्थित एरेस एसएसजी कैपिटल द्वारा ऑलटिको कैपिटल इंडिया के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी.
सिंगापुर
87- नीति आयोग ने द्वारा जारी दूसरे भारतीय नवाचार सूचकांक में यह राज्य लगातार दूसरी बार शीर्ष पर रहा.
कर्नाटक
88- नीति आयोग ने द्वारा जारी दूसरे भारतीय नवाचार सूचकांक में शीर्ष पांच राज्यों में कर्नाटक के साथ ये राज्य शामिल हैं.
महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल
89- नीति आयोग ने द्वारा जारी दूसरे भारतीय नवाचार सूचकांक में केंद्र शासित प्रदेशों की कैटेगरी में यह पहले स्थान पर है.
दिल्ली
90- नीति आयोग ने द्वारा जारी दूसरे भारतीय नवाचार सूचकांक में पूर्वोत्तर तथा पहाड़ी राज्यों की कैटेगरी में यह पहले स्थान पर है.
हिमाचल प्रदेश
91- वैश्विक नवाचार सूचकांक की तर्ज पर पहला भारतीय नवाचार सूचकांक इस वर्ष जारी किया गया था.
अक्टूबर 2019
92- नीति आयोग के वर्तमान वाइस चेयरमैन का नाम है.
राजीव कुमार
93- नीति आयोग के वर्तमान सीईओ का नाम है.
अमिताभ कांत
94- यह संवैधानिक अधिकारी नीति आयोग का पदेन चेयरमैन होता है.
भारत का प्रधानमंत्री
95- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एक्सिस बैंक, एक्सिस कैपिटल और एक्सिस सिक्योरिटीज द्वारा इस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी.
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
96- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने फ्लिपकार्ट इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (FIPL) द्वारा इस कंपनी में 7.8 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी.
आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL)
97- दावत व रॉयल जैसे बासमती चावल ब्रांड्स की मार्केटिंग करने वाली इस कंपनी ने नीदरलैंड्स स्थित ऑर्गेनिक स्पेशलिटी फूड कंपनी लीव डॉट एनयू में 30 फीसद की हिस्सेदारी खरीदी.
एलटी फूड्स
98- इस विभाग ने लॉजिस्टिक क्षेत्र के लिए राज्यों के साथ एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जिसका उद्देश्य लॉजिस्टिक क्षेत्र में समन्वित तरीके से काम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के लिए एक सलाहकार और सहयोगी ढांचा शुरू करना है.
वाणिज्य विभाग
99- भारत संग अफ्रीकी महाद्वीप के विकासशील देशों व यूरोप और अमेरिका में गंभीर समस्या बन चुके कालाजार की दुनिया की पहली वैक्सीन का इस भारतीय संस्थान में सफल परीक्षण किया गया.
आईआईटी-बीएचयू
100- बीएचयू आईआईटी के विज्ञानियों ने इस संस्थान के साथ मिलकर कालाजार की दुनिया की पहली वैक्सीन तैयार की है.
आईएमएस (इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस), बीएचयू
101- डीआरडीओ ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए स्वदेश में निर्मित इस आधुनिक हथियार का ओडिशा तट से कुछ दूर सफल ‘कैप्टिव एंड रिलीज’ उड़ान परीक्षण किया.
स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (एसएएडब्ल्यू)
101- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के इस विमान से डीआरडीओ ने स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (एसएएडब्ल्यू) का सफल परीक्षण किया.
हॉक-एमके132 विमान
102- यह अंतरिक्ष विज्ञानी रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार, रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष पद पर आसीन है.
डॉ. जी. सतीश रेड्डी
103- भुवनेश्वर से 194 कि.मी की दूरी पर स्थित इस तटीय शहर में स्थित अंतरिम परीक्षण स्थल (आईटीआर) से भारत अपने हथियारों का परीक्षण करता है.
बालासोर
104- स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (एसएएडब्ल्यू) का डिजाइन और विकास डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की इस प्रमुख प्रयोगशाला ने स्वेदशी तौर पर किया है.
रिसर्च सेंटर इमरत (आरसीआई)
105- इतने किलोग्राम वजन श्रेणी का स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (एसएएडब्ल्यू) स्थल पर शत्रु की एयरफील्ड सम्पत्तियों जैसे रेडार, बंकर, टैक्सी ट्रैक और रनवे को नष्ट करने की क्षमता रखता है.
125 किलोग्राम
106- स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (एसएएडब्ल्यू) स्थल पर शत्रु की एयरफील्ड सम्पत्तियों जैसे रेडार, बंकर, टैक्सी ट्रैक और रनवे को इतने किलोमीटर की दूरी से निशाना बना सकता है.
100 किलोमीटर
107- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा इस वर्ष गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हॉक-आई एयरक्राफ्ट को लांच किया गया था.
2017
108- पाकिस्तान से सटे राजस्थान के इस शहर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का सालना ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ आयोजित किया गया.
जैसलमेर
109- सीआरपीएफ के प्रमुख एपी माहेश्वरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि यह अर्धसैन्य बल जंगल क्षेत्रों में युद्ध कौशल में माहिर अपनी इस फोर्स में महिलाओं की भर्ती करने पर विचार कर रहा है.
कोबरा फोर्स
110-जंगल वारफेयर ऑपरेशन के लिए सीआरपीएफ ने इस साल कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) की 10 टीमें गठित की थीं.
2009
111- केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू को अस्थायी तौर पर इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
आयुष मंत्रालय
112- उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के इस मैदान में आयोजित चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की और 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार दूसरी बार अपने पास रखी.
गाबा
113- वर्ष 2021 से पहले ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया इस वर्ष से कोई टेस्ट नहीं हारा था.
वर्ष 1988
114-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में यह भारतीय बल्लेबाज चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाला सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गया.
शुभमन गिल
115-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शुभमन गिल ने 21 साल, 133 दिन की उम्र में चौथी पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बनकर इस पूर्व बल्लेबाज का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
सुनील गावस्कर (21 साल, 243 दिन)
116-संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने बकाया फीस न चुकाने के कारण इन छह देशों को यूएन आमसभा में वोट करने के अधिकार से वंचित कर दिया.
ईरान, नाइजर, द सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, कांगो, सूडान और जिंबाब्वे
117- संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने बकाया फीस न चुकाने के इन तीन देशों का वोटिंग अधिकार बरकरार रखा क्योंकि ये देश भुगतान करने की स्थिति में ही नहीं हैं.
कोमरोस, साओ टोम व प्रिंसिपे और सोमालिया
118- यूएन चार्टर के अनुसार कोई देश लगातार इतने साल तक संयुक्त राष्ट्र की बकाया फीस का भुगतान नहीं करता है तो उसको वोटिंग के अधिकार से वंचित किया जाता है.
दो साल
119-केंद्र सरकार ने इस महान स्वतंत्रता सेनानी के जन्मदिन 23 जनवरी को देश और दुनिया में हर साल पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस
120- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और ऑस्ट्रेलिया के इस विश्वविद्यालय के बीच एक करार हुआ जिसके तहत दोनों संस्थान मिलकर एक संयुक्त उपक्रम की स्थापना करेंगे जो शोध कार्य को बढ़ावा देगा.
क्वींसलैंड विश्वविद्यालय
121- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डोमेस्टिक सिस्टमिकली इंपोर्टेट बैंकों (डी-एसआईबी) की सूची जारी की जिसमें ये बैंक शामिल हैं.
एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक व एचडीएफसी बैंक
122- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने डोमेस्टिक सिस्टमिकली इंपोर्टेट बैंकों (डी-एसआईबी) के लिए इस वर्ष फ्रेमवर्क जारी किया था.
जुलाई 2014
123- डोमेस्टिक सिस्टमिकली इंपोर्टेट बैंकों (डी-एसआईबी) के फ्रेमवर्क के तहत आरबीआई के लिए इस वर्ष के बाद से इस श्रेणी में आने वाले बैंकों के नाम बताने जरूरी हैं.
वर्ष 2015
123- ब्रिटिश उद्योगपति सर रिचर्ड ब्रॉनसन की कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक की इस सहयोगी कंपनी ने हवा से ही अपने रॉकेट ‘लांचरवन’ को पृथ्वी की कक्षा में भेजने में सफलता हासिल की.
वर्जिन ऑर्बिट
124- वर्जिन ऑर्बिट ने एयर लांच नामक नई तकनीक का प्रयोग करते हुए अपने रॉकेट ‘लांचरवन’ को इस जेट के पंखों के नीचे से हवा में लांच करने में सफलता हासिल की.
कॉस्मिक गर्ल
125-वर्जिन ऑर्बिट ने हवा से ही अपने रॉकेट ‘लांचरवन’ को पृथ्वी की कक्षा में भेजने में सफलता हासिल करते हुए इस अंतरिक्ष एजेंसी के लांच सर्विस प्रोग्राम के तहत 10 पेलोड्स को कक्षा में पहुंचाया.
नासा
126- वर्जिन ऑर्बिट ने हवा से ही अपने रॉकेट ‘लांचरवन’ को पृथ्वी की कक्षा में भेजने के लिए इस अमेरिकी राज्य के मोजावे एयर एंड स्पेस पोर्ट से उड़ान भरी.
कैलिफोर्निया
127- भारतीय वायुसेना ने फ्रांसीसी वायुसेना के साथ राजस्थान में जोधपुर के नजदीक इस नाम से पांच दिवसीय युद्धाभ्यास किया जिसमें दोनों देशों ने राफेल लड़ाकू विमानों को शामिल किया.
एक्स-डेजर्ट नाइट-21
128- संवैधानिक पद पर विराजमान इस व्यक्ति को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
129- गुजरात के इस पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता के निधन के बाद सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष का पद खाली हुआ था.
केशुभाई पटेल
130- गुजरात के इस क्षेत्र में मशहूर सोमनाथ मंदिर के प्रबंधन के लिए सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट काम करता है.
सौराष्ट्र
130- दक्षिण कोरिया की इस कंपनी के वारिस ली जे योंग को रिश्वतखोरी के मामले में सियोल उच्च न्यायालय ने ढाई वर्ष जेल की सजा सुनाई.
सैमसंग
131- दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी के वारिस ली जे योंग को इस पूर्व राष्ट्रपति और उनकी एक करीबी को घूस देने का दोषी पाया गया.
पार्क गियून-हाय
132-अद्यार कैंसर संस्थान की इस वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट और अध्यक्षा का 18 जनवरी, 2021 को 93 साल की उम्र में निधन हो गया.
डॉक्टर वी. शांता
133-हाल में दिवंगत अद्यार कैंसर संस्थान की वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर वी. शांता को भारत सरकार ने इस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.
वर्ष 2015
134- हाल में दिवंगत अद्यार कैंसर संस्थान की वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर वी. शांता को इस वर्ष ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ दिया गया था.
वर्ष 2005
135- यह ‘नोबेल पुरस्कार’ प्राप्त विज्ञानी हाल में दिवंगत अद्यार कैंसर संस्थान की वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर वी. शांता के मामा थे.
एस. चंद्रशेखर
136- रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन 5 कैच पकड़कर ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के इस भारतीय बल्लेबाज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
के. श्रीकांत
137- इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन 139 पारियों में 7500 टेस्ट रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 144 पारियों में यह कारनामा किया था.
स्टीव स्मिथ
138- जापान के प्रधानमंत्री ने संसदीय सत्र की शुरुआत के मौके पर अपने संबोधन में रूस के साथ लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद का हल जल्द निकलने की बात कही। जापान के प्रधानमंत्री का नाम है.
योशिहिदे सुगा
139- जापान और रूस के बीच इन द्वीपों को लेकर आधी सदी से विवाद चल रहा है.
कुरील द्वीप
140- जापान इस महासागर में रूस के तट से सुदूर पूर्व में स्थित कुरील द्वीपों पर अपनी संप्रभुता जताता है.
प्रशांत महासागर
141- जापान और रूस के बीच विवाद का कारण बने कुरील द्वीपों पर ऐतिहासिक रूप से इस समुदाय के लोग रहते आए हैं.
आइनु समुदाय
142- रूस का दावा है कि दूसरे विश्व युद्ध में जापान की हार के बाद 1945 में हुए इस समझौते के तहत कुरील द्वीपों को तत्कालीन सोवियत संघ को सौंपा गया था.
याल्टा समझौता
143- अमेरिका इन द्वीपों में जन्मे रूसियों को ग्रीन कार्ड देते वक्त उन्हें जापानी नागरिक की श्रेणी में रखता है.
कुरील द्वीप
144- पाकिस्तान में इस प्रांत के जमशोरो जिले के सान कस्बे में सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन किया और आजादी के समर्थन में नारे लगाए.
सिंध प्रांत
145- अलग सिंधु देश की मांग को लेकर सिंधियों के इस नेता ने बांग्लादेश की आजादी के बाद पाकिस्तान से अलग होने के लिए आंदोलन की शुरुआत की थी.
जीएम (गुलाम मुर्तजा) सईद
146- पाकिस्तान से अलग सिंधु देश की मांग को लेकर जीएम सईद ने 1972 में यह पार्टी बनाकर देश की सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका.
जिये सिंध तहरीक
147- पाकिस्तान से अलग सिंधु देश की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत करने वाले जीएम सईद की इस वर्ष मौत हो गई.
1995
148- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात के इस शहर में मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी.
सूरत
149- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात के इस शहर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला रखी.
अहमदाबाद
150- गुजरात के वर्तमान राज्यपाल का नाम है.
आचार्य देवव्रत
151- विजय रूपाणी इस राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं.
गुजरात
152- इस केंद्रशासित प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए और कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए वहाँ की विधानसभा में दो प्रस्ताव पारित किए गए.
पुडुचेरी
153- केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी के वर्तमान मुख्यमंत्री का नाम है.
वी नारायणस्वामी
154- किरण बेदी इस केंद्रशासित प्रदेश की वर्तमान उपराज्यपाल हैं.
पुडुचेरी
155- फ्रांसीसी तेल और एनर्जी ग्रुप टोटल (Total) ने अडानी समूह की इस फ्लैगशिप कंपनी में 20 फीसद हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2.5 अरब डॉलर का एक समझौता किया.
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL)
156- फ्रांसीसी तेल और एनर्जी ग्रुप टोटल (Total) ने 2018 में अडानी ग्रुप की इस कंपनी में 37.4 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी.
अडानी गैस लिमिटेड
157- फ्रांसीसी तेल और एनर्जी ग्रुप टोटल ने अडानी ग्रुप की ओडिशा स्थित इस निर्माणाधीन एलएनजी परियोजना में भी 50 फीसद हिस्सेदारी ली है.
धामरा एलएनजी परियोजना
158- दूरदराज के इलाकों में घायल जवानों को तत्काल इलाज देने और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह विशेष दोपहिया एंबुलेंस विकसित की है.
‘रक्षिता’
159- डीआरडीओ की वैज्ञानिक शोध इकाई इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलायड साइंसेज (इनमास) ने 350 सीसी की इस बाइक पर ‘रक्षिता’ एंबुलेंस को तैयार किया है.
रॉयल इनफील्ड क्लासिक
160- इस अर्धसैन्य बल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित विशेष दोपहिया एंबुलेंस ‘रक्षिता’ दी गई है.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
161- स्पेन की इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने फाइनल में ताईवान की खिलाड़ी ताइ जू यिंग को 21-9, 21-16 से हराकर थाईलैंड ओपन में महिलाओं का एकल खिताब अपने नाम किया.
कैरोलिना मारिन
162- आन से यूंग इस देश की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
दक्षिण कोरिया
163- मिया बिश्फेल्डट इस देश की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
डेनमार्क
164- ईरान के इस बंदरगाह के लिए भारत ने दो मोबाइल हार्बर क्रैन (एमएचसी) की आपूर्ति की.
चाबहार बंदरगाह
165- भारत के बंदरगाह जहाजरानी व भूमिगत जलमार्ग मंत्रालय ने इतनी मोबाइल हार्बर क्रैन (एमएचसी) की आपूर्ति के लिए ईरान के साथ 2.5 करोड़ डॉलर का सौदा किया है.
छह एमएचसी
166- ईरान के दक्षिण तट पर सिस्तान-बलूचिस्तान राज्य में मौजूद चाबहार बंदरगाह का निर्माण भारत और ईरान ने इस देश के साथ मिलकर किया है.
अफगानिस्तान
167- इस देश की तरफ से भारत को अफगानिस्तान व ईरान के लिए माल भेजने का रास्ता देने से इनकार करने पर भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह के निर्माण का कदम उठाया था.
पाकिस्तान
168- भारत के लिए बड़ी रणनीतिक अहमियत रखने वाला ईरान का चाबहार बंदरगाह इस सागर में स्थित है.
अरब सागर
169- ईरान में चाबहार बंदरगाह के पहले चरण का उद्घाटन इस वर्ष किया गया था.
दिसंबर 2017
170- लता मंगेशकर, सोनू निगम, एआर रहमान, गीता दत्त, मन्ना डे जैसे कई दिग्गजों को संगीत की शिक्षा देने वाले इस प्रख्यात शास्त्रीय संगीतकार का 17 जनवरी, 2021 को 89 साल की उम्र में निधन हो गया.
उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान
171- प्रख्यात शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को संगीत में योगदान देने के लिए भारत सरकार ने इस वर्ष पद्म श्री से सम्मानित किया था.
वर्ष 1991
172- प्रख्यात शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को संगीत में योगदान देने के लिए भारत सरकार ने इस वर्ष पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
वर्ष 2006
173- प्रख्यात शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान को संगीत में योगदान देने के लिए भारत सरकार ने इस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.
वर्ष 2018
174- इस टी-20 टूर्नामेंट में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए पुडुचेरी के तेज गेंदबाज सांता मूर्ति टी-20 में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए.
मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी
175- पुडुचेरी के तेज गेंदबाज सांता मूर्ति ने इस उम्र में टी-20 में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की.
41 साल, 129 दिन
176- मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में पुडुचेरी के तेज गेंदबाज सांता मूर्ति ने कैमेन आइलैंड के इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड तोड़कर टी-20 में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल की.
केनुटे टुलॉक
177- कैमेन आइलैंड के केनुटे टुलॉक के रिकॉर्ड ने 41 साल 7 दिन की उम्र में इस वर्ष सेंट लूसिया के खिलाफ मैच में टी-20 में पांच विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया था.
वर्ष 2006
178- इस वर्ष कतर की राजधानी दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच अफगानिस्तान में चल रहे युद्ध को खत्म करने को लेकर एक समझौता हुआ था.
29 फरवरी, 2020
179- कारगिल में नियंत्रण रेखा से करीब 15 किमी दूर खुरबाथांग पठार में इस फायरिंग रेंज को खाली करने पर भारतीय सेना ने अपनी सहमति दे दी जिससे केंद्र सरकार के कारगिल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नियंत्रण रेखा के पास नया कारगिल बनाने का रास्ता खुल गया.
खारो फील्ड फायरिंग रेंज
180- नियंत्रण रेखा के पास नया कारगिल बनाने के कारगिल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को यह निकाय पूरा करेगा.
कारगिल हिल काउंसिल
181- कारगिल प्रशासन ने कारगिल कस्बे से 60 किलोमीटर दूर इस स्थान पर नई फायरिंग रेंज के लिए भारतीय सेना को जमीन दी है.
मुलबैख
182- पाकिस्तान द्वारा गैरकानूनी ढंग से कब्जाया यह क्षेत्र कारगिल के साथ लगता है
गिलगिट-बाल्टिस्तान